मस्क का स्पेस मिशन कामयाब, चार एस्ट्रोनॉट धरती पर लौटे

फ्लोरिडा। स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन क्रू आज पृथ्वी पर वापस लौट गया। ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.06 बजे फ्लोरिडा के ड्राई टोर्टुगास कोस्ट पर लैंडिंग की। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार 27 हजार किमी प्रति घंटे थी। हवा से टकराने के कारण घर्षण पैदा हुई और तापमान 19 सौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Sep 15, 2024 - 14:07
 0
मस्क का स्पेस मिशन कामयाब, चार एस्ट्रोनॉट धरती पर लौटे

एलॉन मस्क की कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट से पोलारिस डॉन मिशन को 10 सितंबर को लॉन्च किया गया था। पांच दिन के इस मिशन में चार एस्ट्रोनॉट जिस ऑर्बिट  में गए थे, उसमें 50 साल से ज्यादा समय से कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया। किसी भी स्पेस मिशन का सबसे मुश्किल हिस्सा पृथ्वी पर लौटना होता है। सुरक्षित रूप से घर पहुंचने के लिए क्रू ड्रैगन कैप्सूल ने डी-ऑर्बिट बर्न शुरू किया। लगभग 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्पेसक्राफ्ट ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया।

हवा से टकराने के कारण घर्षण पैदा हुई और तापमान 19 सौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। चार मीटर चौड़े ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के नीचे लगी हीटशील्ड एस्ट्रोनॉट्स को इस तापमान से सुरक्षित रखा। जैसे-जैसे स्पेसक्राफ्ट नीचे आया, उसकी रफ्तार को धीमा किया गया।