डाक विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवाने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ में एसटीएफ ने फर्जी सर्टिफिकेट से डाक विभाग में नौकरी लगवाने वाले गैंग का खुलासा किया है। गैंग के पांच सदस्यों और छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी 13 आरोपियों को अलीगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। अलीगढ़ डाक अधीक्षक की मिलीभगत भी सामने आई है।

Oct 1, 2024 - 13:51
 0  5
डाक विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवाने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

आरोपी प्रति अभ्यर्थी से भर्ती करवाने के नाम पर चार लाख रुपए लेते थे, एक लाख रुपए डाक अधीक्षक को डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए देते थे। कुछ जगह सेटिंग नहीं बैठने पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई। आरोपी डाक अधीक्षक अलीगढ़ संजय कुमार सिंह से सेटिंग करके ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवा रहे थे।

एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश में 44 हजार 228 पदों पर और यूपी में पांच हजार पदों पर डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 15 जुलाई 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ। 23 अगस्त 2024 को मेरिट लिस्ट जारी हुई। 30 अगस्त से यूपी के अलग-अलग जिलों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन हो रहा है। आरोपियों ने अब तक अलग-अलग जिलों में 20 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफेकशन करवाए हैं। बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग को अमरोहा का साजिद और हापुड़ का साकिब ऑपरेट कर रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow