अगले साल फरवरी में ही धरती पर वापस आ पाएंगी सुनीता विलियम्स

वॉशिंगटन। अंतरिक्ष यान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर स्पेस स्टेशन जाने वाला बोइंग स्टारलाइनर शनिवार को लौट आएगा। अंतरिक्ष स्टेशन में कई दिनों से फंसे सुनीता और विल्मोर की वापसी की नासा भी तैयारी कर रहा है लेकिन कोई यान उन्हें अभी तक वापस नहीं ला पाया है। बताया जाता है कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले साल फरवरी तक ही धरती पर वापस आ सकेंगे।

Sep 6, 2024 - 14:44
 0  7
अगले साल फरवरी में ही धरती पर वापस आ पाएंगी सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेसएक्स के एक नए स्पेसक्राफ्ट में अगले साल फरवरी में धरती पर वापस आएंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया गया है क्योंकि बोइंग स्टारलाइनर में थ्रस्टर विफलताएं और हीलियम रिसाव देखा गया था। ऐसे में इससे अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अंतरिक्ष कैप्सूल में वापस लौटना जोखिम भरा हो गया था। ऐसे में स्टारलाइन को बिना अंतरिक्ष यात्रियों के वापस लाने का फैसला लिया गया।

इस बीच बताया जा रहा है कि सुनीता और बुच स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर वापसी के लिए स्टारलाइनर को तैयार कर रहे हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष यान का हैच बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को भारतीय समय के हिसाब से सुबह 3.30 बजे स्टारलाइनर आईएसएस से निकलेगा और करीब छह घंटे बाद अमेरिका के न्यू मैक्सिको में लैंड करेगा। हालांकि इस यान में दोनों अंतरिक्ष यात्री नहीं होंगे और यह यान खाली ही वहां से लौटेगा।

नासा ने बताया है कि अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनी विलियम्स ने स्टारलाइनर को कार्गो के साथ पैक करने और वापसी के लिए इसके केबिन को कन्फिगर करने का काम पूरा कर लिया है। दोनों ने कल दोपहर को आखिरी बार स्टारलाइनर की हैच को बंद किया। इसके बाद अंतरिक्ष यान वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। स्टारलाइनर में कोई क्रू नहीं होगा, ऐसे में इसकी वापसी ऑटोनोमस मोड में होगी। नासा के फ्लाइट डायरेक्टर एड वान सिसे ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि उनकी टीम इस काम में बुच और सुनीता के साथ सहयोग कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow