मारपीट का वीडियो बनाते सिपाही को युवकों ने पीटा, मोबाइल भी तोड़ा, दो गिरफ्तार

फतेहपुरसीकरी। थाना क्षेत्र मैं आगरा जयपुर हाईवे पर बीती रात कुछ युवकों ने एक पुलिस सिपाही को न केवल बुरी तरह पीटा बल्कि उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच अन्य की तलाश की जा रही है।

Oct 4, 2024 - 21:10
 0  123
मारपीट का वीडियो बनाते सिपाही को युवकों ने पीटा, मोबाइल भी तोड़ा, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र का ग्राम तेहरा रावत निवासी आशु उर्फ आशीष अपने मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे घर लौट रहा था। बीट आरक्षी योगेश कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि थाने में संचालित मैस बंद होने के कारण गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे वह आगरा जयपुर हाईवे स्थित बालाजी ढाबे पर भोजन करने पहुंचा था। 

ढाबे के पास ही हाईवे पर कुछ व्यक्ति दो-तीन लोगों को बेवजह मारपीट कर रहे थे। घटना का संज्ञान लेकर व अपना कर्तव्य समझकर वह मारपीट की वीडियो बनाने लगा एवं थाने को फोन किया।

सिपाही द्वारा परिचय देने के बावजूद  इन व्यक्तियों ने उसे लाठी डंडा और पत्थर मारकर घायल कर दिया। मोबाइल तोड़ दिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया, कस्बा इंचार्ज गौरव राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रात 2:00 बजे घायल बीट आरक्षी योगेश कुमार का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। 

आरक्षी के टूटे हुए मोबाइल से वीडियो रिकवर कराकर घटना में शामिल युवकों के घरों पर पुलिस टीम रात में ही दबिश देती रही। पुलिस टीमों ने आशीष उर्फ आशु के अलावा गांव गुर्जरपुरा निवासी राहुल को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा है। 

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के अनुसार आरक्षी को जान से मारने की नीयत से हमला करने, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा एवं धमकी देने समेत संगीन धाराओं में रविंद्र, डब्बू, शाहिद सभी निवासी जजौली, जोली निवासी नगला मौर्य, विकास निवासी जोताना समेत सात नामजद एवं तीन -चार अज्ञातों के विरुद्ध  अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor