गृह क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पिनाहट। आगरा के पिनाहट के मदनपुर गांव में एक युवक द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। उसका शव घर में पंखे के कुंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र स्वर्गीय गजाधर उम्र 27 वर्ष निवासी मदनपुर थाना पिनाहट टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि कल ससुर इसके यहां आया और गाली गलौज और हाथापाई की थी। इसके बाद वह उसकी पत्नी को लेकर चला गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांचृपड़ताल में जुटी है।
What's Your Reaction?