आपके सितारेः 18 मार्च 2025 का राशिफल

18 मार्च 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए दैवज्ञ बृज मोहन दीक्षित से- आपके सितारे। साथ में 19 मार्च 2025 का पंचांग भी।

Mar 17, 2025 - 23:34
 0
आपके सितारेः 18 मार्च 2025 का राशिफल

मेष:- गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगीजीवनसाथी का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगाआपके भाई-बहन भी आपकी तरक्की देखकर आपसे खुश रहेंगे किसी नई प्रॉपर्टी में आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगाससुराल पक्ष से धन लाभ होगा।

भाग्यशाली रंग- सिलेटी, भाग्यशाली अंक-9

वृषभ:- आप अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा आपको किसी बड़े पद के मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगाआपके सहयोगी भी आपके कामों में पूरा साथ देंगे बाहर की यात्रा करनी पड़ सकती है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-1

मिथुन:- आप कामों को लेकर अधिक व्यस्त रहेंगे प्रेम जीवन जी रहे लोगों की कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करना होगाकार्यक्षेत्र में अपने अनुभवों का लाभ उठाएंगेआपको यदि कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी तो आप उसे भी आसानी से निभाएंगे।

भाग्यशाली रंग- गहरा हरा, भाग्यशाली अंक-3

कर्क:- आपको उन्नति की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और नौकरी में आपको अच्छी तरक्की देखने को मिल सकती हैआप किसी बेवजह की बात को लेकर परेशान रहेंगे जो आपकी व्यर्थ की चिन्ताओं को बढ़ाएगीआपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है।

भाग्यशाली रंग- सफ़ेद, भाग्यशाली अंक-4

सिंह:- आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी,अपनी संतान की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए भी सोच विचारकर सकते हैंकिसी काम को लेकर यदि आप यात्रा पर जा रहे है तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

भाग्यशाली रंग- गेरुआ, भाग्यशाली अंक-3

कन्या:- किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कामों को लेकर मेहनत अधिक करनी होगी आपकी छवि निखरेगी और परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-6

तुला:- आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मिल बैठकर पारिवारिक समस्याओं का आसानी से दूर कर पाएंगे आपके दोस्तों का आपको पूरा साथ मिलेगाआपके खर्चे बढ़ने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगीआपको अपने पिताजी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक-2

वृश्चिक:- शेयर मार्केट में यदि आपने पहले धन का इन्वेस्टमेंट किया था तो उससे अच्छा लाभ मिलेगाकुछ खर्चों में कटौती कर सकते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के प्रयास सफल रहेंगे विद्यार्थी किसी परीक्षा को देने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं।

भाग्यशाली रंग- चमकीला लाल. भाग्यशाली अंक-8

धनु:- कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारी मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है अपने कामों को लेकर पूरा फोकस करना होगा धर्म-कर्म के कार्य में पूरी रुचि रहेगीतरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

भाग्यशाली रंग- नारंगी भाग्यशाली अंक-9

मकर:- अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देंगे जिससे आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैंआपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगापरिवार के सदस्यों की जरुरतों पर पूरा ध्यान देंगे।

भाग्यशाली रंग- भूरा, भाग्यशाली अंक-7

कुम्भ:- आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगापारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करें तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है धार्मिक कार्य में आपकी खूब रुचि रहेगी नौकरी को लेकर यदि आपको कोई समस्या चल रही है तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं।

भाग्यशाली रंग- नीला भाग्यशाली अंक-11

मीन:- संपत्ति के मामलों में कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं तनाव लेने से बचें सेहत बिगड़ सकती हैअपने खान-पान और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखें कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलने से निराशा हो सकती है, लेकिन आपको खुद को प्रोत्साहित करना है।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक-9

 

-दैवज्ञ बृज मोहन दीक्षित, आगरा।

मोबाइलः 9893118788

 

19 मार्च 2025 का पंचांग

वारः बुधवार।

विक्रम संवतः 2081 कालयुक्त।

शक संवतः 1946 क्रोधी।

माह/पक्ष: चैत्र मास-कृष्ण पक्ष।

तिथि: पंचमी अर्द्धरात्रि 12:36 बजे तक, तत्पश्चात षष्ठी तिथि रहेगी।

चंद्र राशि:- अपराह्न 02:07 बजे तक तुला, तत्पश्चात वृश्चिक राशि पर रहेगा।

चंद्र नक्षत्र: विशाखा नक्षत्र रात्रि 08:50 बजे तक, तत्पश्चात अनुराधा नक्षत्र रहेगा।

योगः हर्षण योग शाम 05:38 बजे तक, तत्पश्चात वज्र योग रहेगा।

अभिजित मुहूर्तः कोई नहीं है।

दुष्टमुहूर्त: विडाल योग।

शुभ मुहूर्त: कोई नहीं है।

सूर्योदयः प्रातः 6:24 बजे।

सूर्यास्तः सायं 6:29 बजे।

राहूकालः मध्याह्न 12:00 बजे से 01:30 बजे तक।

तीज त्योहार: कोई नहीं है।

विशेष दिवस: कोई नहीं है।

भद्राः कोई नहीं है।

पंचकः नहीं है।

मूल: नहीं है।

दिशाशूल: उत्तर दिशा में।

SP_Singh AURGURU Editor