अछनेरा के कचौरा में युवक को गोली मारी, गंभीर घायल
आगरा। थाना अछनेरा के गांव कचौरा में रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। युवक की गंभीर हालत को देख सीएचसी पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
गोली से घायल युवक के भाई बबलू ने बताया कि वह और उसका भाई सोनू फरीदाबाद में रहते हैं। वे दोनों ही परिवार में बाबा की बीमारी के चलते उन्हें देखने गांव आए थे। बाबा को कल ही भरतपुर में भर्ती कराकर लौटे थे। आज करीब 3-4 के बीच पड़ोसी सौरभ सहित चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया।
भाई बबलू ने बताया कि झगड़े के बीच सौरभ ने तमंचा निकालकर भाई सोनू को गोली मार दी और सभी लोग मौके से फरार हो गए। गोली सोनू के सीने के नीचे लगी। पुलिस को सूचना देने के साथ ही बबलू अपने घायल भाई सोनू को सीएचसी पर लेकर पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसएन भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बबलू ने बताया पड़ोसी सौरभ के परिवार से उनके परिवार की पिछले तीन साल से रंजिश चल रही है।
What's Your Reaction?