पश्चिमपुरी के पास सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या
आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत कारगिल चौराहा-शास्त्रीपुरम रोड पर पश्चिमपुरी के पास आज रात दस बजे बाद उस समय सनसनी फैल गई सरेराह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का साथी को भी मारपीट किए जाने से चोटें आई हैं।

-युवाओं के दो ग्रुपों के बीच दो साल से चली आ रही गैंगवार में मामला हत्या तक पहुंचा,
एक युवक घायल, आरोपी युवक भी इसी क्षेत्र के रहने वाले, हत्याकांड से फैली सनसनी
सरेराह हुए इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृत आमिर के साथी रोहित से घटना के बारे में ब्यौरा लिया। रोहित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके साथ मारपीट और उसके साथी की हत्या करने वाले रवि, विकास, समर्थ और विवेक हैं। ये चारों युवा भी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घटना की पृष्ठभूमि में बताया गया है कि इस क्षेत्र में युवाओं के दो गुट बन गए हैं, जिनके बीच पिछले दो साल से समय-समय पर एक-दूसरे से मारपीट जैसी घटनाएं होती आ रही हैं। पिछले 15 दिन पहले भी दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई थी।
समझा जा रहा है कि इसी गैंगवार में आज राहुल नगर, बोदला निवासी आमिर और उसके साथी लखनपुर निवासी रोहित को घेरा गया था। शुरुआत में तो मामला मारपीट तक ही था, लेकिन इस बीच दूसरे ग्रुप की ओर से चली गोली ने आमिर की जान ले ली।
पुलिस ने आमिर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि घायल रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।