हाथरस में युवक ने दो चचेरी बहनों को मार डाला, चाचा-चाची गंभीर घायल

हाथरस। शहर में दिल दहला देने वाली एक वारदात हुई है। यहां की आशीर्वाद धाम कॊलोनी में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही दो चचेरी बहनों की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दोनों बालिकाएं नाबालिग हैं। हमलावर युवक ने चाचा और चाची पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वे दोनों भी जख्मी हो गए। हमलावर चाचा-चाची की जान ले पाता, इससे पहले ही आसपास के लोगों के आने पर वे भाग खड़े हुए।

Jan 23, 2025 - 10:38
Jan 23, 2025 - 10:39
 0
हाथरस में युवक ने दो चचेरी बहनों को मार डाला, चाचा-चाची गंभीर घायल
हाथरस में चचेरे भाई के हाथों जान गंवाने वाली मासूम बच्चियों की फाइप फोटो।

-रिश्ते के भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम, टीचर छोटे लाल गौतम के परिवार में हुई वारदात

यह हृदय विदारक घटना इस कॊलोनी में रहने वाले छोटे लाल गौतम के परिवार में हुई। छोटे लाल गौतम मूल रूप से फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौतम मीतई स्थित इंटर कॊलेज में टीचर हैं। 2018 में पक्षाघात होने के बाद से बिस्तर पर हैं। छोटेलाल गौतम के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां 12 साल की सृष्टि और सात साल की विधि भी है।

बुधवार को रात में छोटेलाल गौतम के घर पर उनका रिश्ते का भतीजा विकास अपने एक दोस्त के साथ आया था। विकास और उसके दोस्त ने परिवार के साथ खाना खाया और बाद में सभी सोने चले गए। आधी रात के बाद विकास और उसके दोस्त ने एक कमरे में सोती छोटे लाल गौतम की बेटियों सृष्टि और विधि पर चाकुओं से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। 

इसके बाद विकास और उसके दोस्त ने चाचा छोटे लाल गौतम और चाची पर भी चाकुओं से वार कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। हमलावर गौतम दंपति की भी जान लेना चाहते थे, लेकिन छोटे लाल की पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों की नींद खुल गई। बाहर से लोगों को आते देख दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपति को हाथरस के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें अलीगढ़ रैफर कर दिया गया है। इस घटना से आशीर्वाद धाम कॊलोनी में दहशत का माहौल है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor