आगरा-जयपुर हाईवे के बाईपास मोड़ पर मृत मिला युवक
आगरा। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में आगरा-जयपुर हाईवे के बाईपास मोड़ पर एक युवक का शव मिलने से खलबली मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर सूचना दे दी है।
स्थानीय लोगों ने बाईपास मोड पर बेसुध पड़े युवक को देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की ली। पुलिस तत्काल प्रभाव से युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र ले गई। परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि युवक के हाथ पर शिवानी नाम लिखा मिला है। पुलिस ने इसी आधार पर छानबीन की। मृत युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय संजय निवासी खेड़ा जाट के रूप में हुई है। शिनाख्त के बाद पुलिस आगे की करवाई करने में जुटी है।
तार फेंसिंग पर विवाद, पिता पुत्री घायल
थाना पिनाहट के ग्राम धन्नुपुरा में खेत की तार फेंसिंग के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। दूसरे पक्ष ने पिता पुत्री को जमकर पीटा और दोनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने शिकायत करने पर मेडिकल करा लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
What's Your Reaction?