बटेश्वर में घोड़ा बाजार की रौनक देखते बनेगी, कल से शुरू हो रहा पशु मेला
बाह। कल यानि 29 अक्टूबर से बटेश्वर मेले का शुभारंभ होने से पहले ही पशु विक्रेता अपने अपने पशुओं को लेकर पहुंच गए हैं। चार वर्ष बाद इस बार लगने जा रहे पशु मेला को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। दो चरणों में होने वाले इस मेले में इस बाजार घोड़ा बाजार की रौनक देखते ही बनेगी।
प्रथम चरण में पशु मेला और दूसरे में विभिन्न आयोजन होंगे। जिसकी जिला पंचायत और प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। मगर मेला का शुभारंभ होने से पूर्व भी मेले में इस वर्ष घोड़ा बाजार ने अपनी रौनक बढ़ा दी है। मेले में विभिन्न राज्यों से आए घोड़ा व्यापारियों ने अपने-अपने घोड़ों के साथ डेरा जमा लिया है, जिससे मेले की शोभा और भी बढ़ गई है।
कीमती घोड़े की खरीद फरोख्त को लेकर व्यापारी भारी संख्या में पहुंचने लगे हैं। घोड़ा बाजार चमकने लगा है। वहीं व्यापारी अपने ऊंट और अन्य पशुओं को भी लेकर पहुंचने लगे हैं। मेले का आयोजन सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला अधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेले में लाइट और पानी की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित कर दिया गया है। मेला परिसर में पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। व्यापारियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पुलिस मेले में लगातार गश्त कर रही है।
What's Your Reaction?