प्रदूषण कम करने में आप भी योगदान दें, रेड सिग्नल पर गाड़ी बंद रखिए, नगर निगम कर रहा जागरूक

आगरा। शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी आईईसी टीम द्वारा महानगर के मुख्य चौराहों व ट्रैफिक सिग्नल पर पोस्टर बैनर व प्रत्यक्ष रूप से वाहन चालकों को वायु प्रदूषण कम करने के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं।

Oct 17, 2024 - 21:01
 0  93
प्रदूषण कम करने में आप भी योगदान दें, रेड सिग्नल पर गाड़ी बंद रखिए, नगर निगम कर रहा जागरूक
रोड पर ट्रैफिक सिग्नल के पास वाहन चालकों को वायु प्रदूषण को रोकने के लिए टिप्स देते विभिन्न संस्थाओं के वॉलिंटियर।


आम नागरिकों को बताया जा रहा है की रेड सिग्नल पर गाड़ी को बंद करके किस प्रकार से वायु प्रदूषण कम करने में हम अपना सहयोग दे सकते हैं। 

लोगों को बताया जा रहा है कि वायु प्रदूषण कम करने के साथ साथ इस दौरान ईंधन की बचत भी की जा सकती है।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वायु प्रदूषण के खतरों के प्रति जनता को जागरूक करना और स्वच्छ वायु के महत्व को आम जन तक पहुंचाना है। 

उन्होंने बताया कि हमारी एक अच्छी आदत आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकती है। वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण बढ़ी प्रदूषण की समस्या से इस प्रकार के जागरूकता अभियान निपटने में काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

इस अभियान में नगर निगम आगरा कर्मचारी , सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी, स्वसहायता समूह सदस्य व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर प्रतिभाग कर रहे हें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor