योगदा सत्संग सोसाइटी देगा परमहंस योगानन्द की प्राचीन क्रियायोग की शिक्षा

आगरा। योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की ओर से परमहंस योगानन्द जी की शिक्षाओं पर क्रियायोग के द्वारा चिंतामुक्त जीवन पर सूरसदन में 5 सितम्बर (गुरुवार) को आध्यात्मिक सत्संग होगा। बुधवार को पुरानी विजय नगर स्थित योगदा सत्संग ध्यान केंद्र पर आयोजन समिति ने कार्यक्रम की वितरित जानकारी देते हुए का पोस्टर जारी किया।

Sep 5, 2024 - 11:54
 0
योगदा सत्संग सोसाइटी देगा परमहंस योगानन्द की प्राचीन क्रियायोग की शिक्षा

अध्यक्षा किरन यादव ने बताया कि योगी कथामृत के लेखक परमहंस योगीनन्द ने योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1917 में की। भारत भर में सोसाइटी के 200 से अधिक ध्यानकेंद्र है। आगरा की जनता की मांग पर 5 वर्ष के इंतजार के बाद योगदा सत्संग सोसाइटी वर्तमान समय में अवसाद से घिरे लोगो की उत्सुकता के समाधान हेतु सूरसदन में साधना समागम-2024 का आयोजन कर रही है। रांची से आये मुख्य वक्ता स्वामी शुद्धानन्द गिरी, स्वामी अच्युतानंद, स्वामी आम्यमानंद व स्वामी आदित्यानन्द के दो घंटे के समागम को सुनने के लिए आगरा मंडल ही नहीं बल्कि पुरे देश से लोग आगरा पहुंच रहे है। 6 से 8 सितम्बर को बरोली अहीर स्थित ध्यान केंद्र पर पंजीकृत सदस्यों के लिए समागम हो रहा है। 

स्वामी अच्युतानंद ने बताया कि देश भर में परमाहंस योगानंद द्वारा सन 1917 में स्थापित योगदा सत्संग सोसाइटी योगानंद जी की दी हुई क्रियायोग की शिक्षाओं से मानव जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। मनुष्य को उनके त्रिविध तापो-शारीरिक रोग, मानसिक अशांति तथा अशयात्मिक अशांत से मुक्त करना है।  हमें ईश्वर के प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुभव व अपनी ही बृहद आत्मा के रूप में मानव जाति को सेवा की ओर ले जाती है। इस अवसर पर आर. एस. राना, आर. एस. भदौरिया, डॉ. विद्यापति द्विवेदी, अमित मिश्रा, वाई. पी. सिंह, रेखा गुप्ता, सौमित्र शर्मा, संजीव यादव, लोविना यादव, वंदना यादव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow