संगम के जल में अठखेलियां करते दिखे सीएम योगी
-सीएम ने उछाला पानी तो साथ मौजूद लोगों ने इतना पानी फेंका कि बगैर डुबकी लगाए ही नहा गए सीएम योगी
महाकुम्भ नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाकुम्भ में मौजूद थे। अपने दोनों उप मुख्यमंत्रियों और पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री आज यहां महाकुम्भ में संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे थे। संगम पर स्नान करते समय मुख्यमंत्री संगम के जल में वैसी ही अठखेलियां कर रहे थे जैसी कि पानी में खड़े होकर बच्चे किया करते हैं।
सीएम योगी ने अपने साथ स्नान करने पहुंचे मंत्रियों व अन्य लोगों पर खूब पानी उछाला और उनके साथ मौजूद लोगों ने भी मुख्यमंत्री की ओर पानी उछाला। यह दृश्य देख संगम तट पर मौजूद लोग भाव विभोर हो रहे थे। खुशी का ऐसा माहौल था कि हर कोई प्रफुल्लित नजर आ रहा था।
मुख्यमंत्री के संगम तट पर स्नान करते समय ऐसा नहीं था कि मुख्यमंत्री नहा रहे हैं, इसलिए कोई उनके पास तक नहीं जाएगा। यहां तो कई मंत्रियों के साथ अन्य बहुतेरे लोग सीएम को घेरे हुए थे। साथ मौजूद लोगों पर पानी उछालने की शुरुआत सीएम योगी ने ही की, इसके बाद तो उनके साथ नहाने पहुंचे लोगों ने योगी की ओर पानी उछालने की ऐसी झड़ी लगाई कि सीएम योगी बगैर डुबकी लगाए ही नहा चुके थे।
इस मौके का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि संगम तट पर सीएम यीगी पानी में उतरे हुए हैं और सभी लोग ऐक-दूसरे की ओर पानी उछाल रहे हैं।
What's Your Reaction?