सपा-कांग्रेस की विरासत हैं खान, मुबारक, मुख्तार-योगी

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम योगी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् से अपना संबोधन शुरू किया।

Nov 15, 2024 - 15:07
 0  9
सपा-कांग्रेस की विरासत हैं खान, मुबारक, मुख्तार-योगी

सीएम योगी ने कहा कि 10 साल से पीएम मोदी की ऐसी सरकार देखी है, जो लगातार कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करती थी, जब आवाज उठाते थे तो ये लोग कहते थे आवाज मत उठाओ पाकिस्तान से संबंध खराब हो जाएगा। ये नया भारत है ये छेड़ता नहीं है और यदि कोई छेड़ता है फिर छोड़ता नहीं, आतंकवाद देश से समाप्त होगा।

वहीं सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग गुमराह करने आएंगे। सपा-कांग्रेस के लोग भगवान प्रभु राम का विरोध करने वाले लोग हैं, इनको आगे नहीं बढ़ने देना है, इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, मुख्तार अंसारी हैं।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार पूरी मजबूती के साथ अयोध्या में पीड़ित के साथ खड़ी रही। बेटी के साथ कोई अत्याचार करेगा तो हमारा संकल्प है कि उसका स्थान सिर्फ और सिर्फ जहन्नुम है। हमारी सरकार ने तय किया है कि गरीबी उन्मूलन का कार्य करेंगे, बिना भेद भाव के सबका साथ सबका विकास करेंगे। हर गरीब को सशक्त बनाकर स्वालम्बन की तरफ बढ़ेंगे, इसके लिए सर्वे का कार्य चल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेल देव भारत के बड़े योद्धाओं में से हैं। मुस्लिम वोट बैंक खिसकने के डर से कोई सुहेलदेव की स्मारक पर नहीं जाता था, हमने उनका भव्य स्मारक बनाया है। गांव गांव की कनेक्टविटी जुड़ रही है, जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. जो भगवान राम के प्रति श्रद्धा भाव नहीं रख सकता उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए वो कोई अपना सगा ही क्यों न हो.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow