योगी बोले- महाकुंभ में गलत मानसिकता से आए तो डेंटिंग-पेंटिंग हो जाएगी
प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज की धरती पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसे मुसलमानों का स्वागत है जो खुद को भारतीय और सनातनी मानते हैं। महाकुंभ में गलत मानसिकता वाले लोगों को डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है।
-खुद को सनातनी मानने वाले मुसलमानों का कुंभ में स्वागत, आएं और परम्परागत तरीके से स्नान करें
महाकुंभ की भूमि मुसलमानों की होने दावे पर मुख्यंत्री ने कहा कि अगर कोई आएगा और कहेगा कि कुंभ की भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको डेंटिंग पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है। गलत मानसिकता वाले महाकुंभ में कुछ भी गलत करते पकड़े गए तो उनके साथ दूसरे तरीके का व्यवहार किया जाएगा।
अपने बटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सीएम योगी ने कहा कि इतिहास में झांकिए, जब-जब हम बंटे, तब-तब कटे। इतिहास से सबक लेगें तो फिर कभी गुलामी की बेडियों की नौबत नहीं आएगी।
What's Your Reaction?