योगी जी, हम भयमुक्त नहीं, भययुक्त माहौल में हैं, मिठाई विक्रेताओं की सीएम से गुहार
आगरा। शहर के नामी मिठाई विक्रेताओं ने सीएम योगी से गुहार लगाई है। मिठाई विक्रेताओं ने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है, मुख्यमंत्री जी, हम आगरा के मिठाई विक्रेता भयमुक्त नहीं, भयमुक्त वातावरण में हैं। व्यापार करना मुश्किल हो रहा है।
- सीएम के नाम ज्ञापन में कहा- कुछ सामाजिक तत्व और खराब मानसिकता के अधिकारी मिठाई विक्रेताओं को भयभीत कर रहे हैं
- डीएम बोले- बेवजह उत्पीड़न नहीं होने देंगे, दोपहर बाद मिठाई विक्रेताओं ने खोल लिए अपने प्रतिष्ठान
अपने उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग तथा बदनाम करने की घटनाओं से आहत मिठाई विक्रेताओं ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में सभी व्यापारी और उद्यमी भयमुक्त वातावरण में काम कर रहे हैं, लेकिन आगरा में इस वातावरण के विपरीत कुछ असामाजिक तत्व और खराब मानसिक मानसिकता के अधिकारी व्यापार को, खासकर मिठाई विक्रेताओं के बीच भय पैदा कर व्यापार को हानि पहुंचाने में लगे हुए हैं। मिठाई विक्रेताओं ने इसी के विरोध में 13 नवंबर को अपने प्रतिष्ठान भी बंद रखे हैं, क्योंकि ऐसे माहौल में वे व्यापार करने में असमर्थ हैं।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि किसी भी मिठाई विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई से पहले नोटिस देकर उसका पक्ष सुना जाए। शिकायत की वैधता की जांच हो कि कहीं यह दुर्भावनावश तो नहीं कि गई है। बाल, मच्छर जैसी शिकायत पर सफाई की जांच होनी चाहिए न कि सैंपलिंग हो। सैंपलिंग उस मिठाई की ही ली जाए, जिसकी शिकायत सामने आई हो। फर्जी वीडियो डालने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो। मिठाई विक्रेताओं ने अनुरोध किया है कि उनके इन बिंदुओं पर भी ध्यान दें ताकि वह भी भयमुक्त वातावरण में व्यापार कर सकें।
उधर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मिठाई विक्रेताओं को भरोसा दिलाया है कि बेवजह उनका उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग किसी भी शिकायत पर कार्रवाई से पहले शिकायत की प्रामाणिकता परखेगा। डीएम से मिलने के बाद मिठाई विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर बाद खोल दिए थे।
मिठाई विक्रेताओं को ब्लैकमेलिंग और बदनाम किए जाने तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से किये जा रहे कथित उत्पीड़न को लेकर आगरा स्वीट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने विगत दिवस आपात बैठक कर आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया था। इसी क्रम में आज सुबह से ही मिठाई के सभी बड़े ब्रांड के प्रतिष्ठान बंद रहे। मिठाई विक्रेताओं के इस आंदोलन को नेशनल चैंबर समेत अन्य व्यापारी संगठनों का भी समर्थन था।
मिठाई विक्रेता विरोध प्रदर्शन के लिए सुभाष पार्क पर एकत्रित हुए और वहां से अपने हाथों में बैनर लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वहां मिठाई विक्रेताओं के प्रतिनिधियों की जिलाधिकारी से वार्ता हुई। एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन पर जिलाधिकारी ने कहा कि वह उचित कदम उठाएंगे, ताकि किसी भी मिठाई विक्रेता का बेवजह उत्पीड़न न हो सके। डीएम में यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि खाद्य सुरक्षा विभाग किसी शिकायत पर एक्शन लेने से पहले यह जरूर जांच ले कि शिकायत प्रमाणिक है अथवा नहीं।
विरोध प्रदर्शन में आगरा स्वीट एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गोयल, उपाध्यक्ष राजकुमार भगत, सचिव जय अग्रवाल, नैशनल चैम्बर के खाद्य प्रसंस्करण के चेयरमैन शिशिर भगत, नैशनल चैम्बर के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, व्यापार मंडल से जय पुरसनानी, फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल, अमित गोयल, राजेश अग्रवाल, रोहित मित्तल, संदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, संजू बंसल, पंकज अग्रवाल, रजत खण्डेलवाल, उमेश गुप्ता, प्रदीप भगत, राजेन्द्र गुप्ता, पवन गुप्ता, अशोक लालवानी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?