महाकुंभ के जाम को लेकर योगी नाराज, दो आईपीएस अफसरों को दी सस्पेंशन की चेतावनी

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम की समस्याओं के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी एडीजी भानु भास्कर पर भड़के। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ कैसे हुई। यह किसकी जिम्मेदारी है? सीएम ने एडीजी ट्रैफिक को तो सस्पेंड करने की भी चेतावनी दी है।

Feb 11, 2025 - 11:47
 0
महाकुंभ के जाम को लेकर योगी नाराज, दो आईपीएस अफसरों को दी सस्पेंशन की चेतावनी

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।

इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ को लेकर हुई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी रैंक के दो आईपीएस अफसरों को जम कर फटकार लगाई है। सीएम ने एडीजी ट्रैफिक को तो सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी। जानकारी के अनुसार, एडीजी भानु भास्कर पर भी सीएम भड़के। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर भगदड़ कैसे हुई। यह किसकी जिम्मेदारी है?

जानकारी के अनुसार, अब व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश को दे दी गई है। ट्रैफिक जाम से श्रद्धालुओं को लेकर हुई अव्यवस्था से सीएम योगी बहुत नाराज बताये जा रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर प्रयागराज ने कहा कि आज ट्रैफिक कम है। हम लगातार काम कर रहे हैं। ट्रैफिक अब स्मूथ है। मैं और पूरी टीम इसपे काम कर रही है। दो पॉइंट पर सारा ट्रैफिक मैनेज हो रहा है। सात रूट है। मैं शहर के हर जगह घूम रहा हूं। कोई प्रॉब्लम नहीं है।