अंक ज्योतिष के आईने में वर्ष 2025: इन तिथियों को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल
आगरा। आने वाले नए साल 2025 का अंक ज्योतिष के अनुसार 9 बनता है। 9 अंक मंगल ग्रह का प्रतीक है।
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद डॉ० अरविन्द मिश्र के अनुसार 9 अंक में कुछ आश्चर्यजनक विशेषताएं पाई जाती हैं। गणना करने पर भी यह एकमात्र ऐसा अंक है, जिसमें किसी भी अंक से गुणा किया जाए तो गुणनफल में हमेशा 9 अंक की ही उपलब्धि होती है।
उदाहरण के लिए 9 में 2 का गुणा करने पर 18 आता है। इस प्रकार यह क्रम अनंत संख्या तक चलता रहता है। अनेक रोचक प्रसंगों को अंक 9 से जोड़ा जाता रहा है।
डॊ. मिश्र के अनुसार नया साल यानि 2025 तारीख 3, 6, 9,12,15,18, 21,24,27 और 30 में जन्मे लोगों के लिए विशेष लाभकारी एवं उन्नतिदायक रहेगा।
तारीख 2, 4, 5, 8 आदि अथवा मूलांको में जन्म लेने वालों के लिए वर्ष 2025 सामान्य लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा। 1 और 7 तारीखों अथवा मूलांकों में जन्म लेने वालों के लिए नया साल 2025 पीड़ा, कष्टदायक और हानिकारक रहेगा।
What's Your Reaction?