यमुना किनारा आरती स्थल अब दर्शनीय होगा, नगर आयुक्त ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने यमुना किनारा स्थित आरती स्थल के सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिये हैं। नगर आयुक्त आज यहां का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रहे थे। यमुना आरती स्थल के सामने स्थित सड़क पर पूर्व से लगे पोलार्ड क्षतिग्रस्त अवस्था में पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी मरम्मत और सड़क पर पूर्व की भांति पेंटिंग कराने को अधिकारियों को निर्देशित किया। 

Oct 26, 2024 - 19:38
 0  61
यमुना किनारा आरती स्थल अब दर्शनीय होगा, नगर आयुक्त ने दिए सौंदर्यीकरण के निर्देश
शनिवार को यमुना किनारे आरती स्थल का निरीक्षण करते नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और अन्य अधिकारी

- कुंआखेड़ा में लगने वाली ठेलढकेलों को मुख्य मार्ग से हटाने के निर्देश

-चौपाटी रोड के वेंडरों को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा

यमुना किनारा मार्ग पर ही स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत लगाई गई समस्त जालियों पर पेंटिंग पुराने ठेकेदार के ही माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। मौके पर ही उपस्थित ईएंडवाई टीम के प्रतिनिधियों को उक्त स्थल पर दीपावली एक्टिविटी कराये जाने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया। 
फतेहाबाद रोड पर कुंआखेड़ा मर्ग पर वेंडरों के द्वारा बेतरतीब तरीके से ठेल धकेल लगाकर कारोबार किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने इन सभी वेंडरों को मुख्य मार्ग से सौ मीटर दूर शिफ्ट किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 
फतेहाबाद रोड स्थित आगरा चौपाटी के पास स्थित चौराहा के पर वेंडरों के द्वारा सड़क फुटपाथ को ठेल ढकेल लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर लिया गया है, जिससे चौपाटी पर लोगों का आवागमन बंद हो गया है। इन वेंडरों को गोपाल दास मेमोरियल स्कूल के सामने सड़क फुटपाथ पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के साथ ही शिफ्ट कराने के निर्देश दिये गये। 
 
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह, जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह, एसएफआई राघवेंद्र, एसएफ आई योगेंद्र कुशवाह, सहायक अभियंता लाइट अभिजीत यादव भी थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor