महिला टी20 वर्ल्ड कप कल से, भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से

अबू धाबी। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएई में होने वाला है। यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण है, जिसकी शुरुआत कल से होगी। पिछले तीन बार से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप टॉफी उठाता आ रहा है और इस बार भी कंगारू टीम चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक है।

Oct 2, 2024 - 13:21
 0  5
महिला टी20 वर्ल्ड कप कल से, भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से

 

महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण 3-20 अक्टूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही होंगी और उनके बीच फाइनल समेत 23 मैच खेले जाएंगे। इन 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत की बात करें तो उसे ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान मौजूद हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है।

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है और उसका पहला मैच चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। उसके दो दिन बाद यानी छह अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। नौ और 13 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना क्रमशः श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा। पिछली बार सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पांच रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी।

भारत के मैचों की शुरुआत चार अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी। इसके बाद छह छह अक्टूबर को पाकिस्तान, नौ अक्टूबर को श्रीलंका, 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत का मैच होगा।

आईसीसी ने पहले बांग्लादेश को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेजबान घोषित किया था। मगर साल 2024 में बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शन के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे थे। हालांकि पहले आईसीसी ने हालात सुधरने की उम्मीद में कोई फैसला नहीं सुनाया था। मगर बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद अगस्त में ICC ने यूएई को वर्ल्ड कप का नया मेजबान नियुक्त किया था।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow