बांग्लादेश में महिला सैन्यकर्मियों को हिजाब पहनने की अनुमति

ढाका। शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश तेजी से इस्लामीकरण की राह पर बढ़ रहा है। अब बांग्लादेश की सेना भी इस्लामिक कट्टरपंथियों के आगे झुक गई है। बांग्लादेश की सेना ने पहली बार महिला सैनिकों को हिजाब पहनने की अनुमति दी है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर महिला सैनिक हिजाब पहनना चाहती हैं तो वे पहन सकती हैं। एडजुटेंट जनरल के कार्यालय से इसका आदेश जारी किया गया, जिसमें महिला सैन्यकर्मियों के लिए हिजाब पहनना वैकल्पिक कर दिया गया।

Sep 26, 2024 - 12:35
 0  4
बांग्लादेश में महिला सैन्यकर्मियों को हिजाब पहनने की अनुमति

 

 

बीडीन्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, महिला अफसरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सैन्यकर्मियों पर हिजाब पहनने को लेकर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। एडजुटेंट जनरल के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि तीन सितंबर को पीएसओ सम्मेलन के दौरान सैद्धांतिक रूप से निर्णय लिया गया, जिसमें इच्छुक महिला कर्मियों को अपनी वर्दी के साथ हिजाब पहनने की मंजूरी दी गई।

इसके पहले बांग्लादेश की महिला सैन्यकर्मियों को वर्दी के साथ हिजाब पहनने की अनुमति नहीं थी। एडजुटेंट कार्यालय ने निर्देश दिया है कि अलग-अलग वर्दी (लड़ाकू वर्दी, कामकाजी वर्दी, साड़ी) के साथ हिजाब के सैंपल प्रस्तुत किए जाएं। सैंपल में फैब्रिक, रंग और माप को भी शामिल करने को कहा गया है। प्रस्तावित हिजाब को पहने हुए महिला सैन्यकर्मियों की रंगीन तस्वीरें 26 सितम्बर तक संबंधित विभाग में जमा करनी होगी।

 

साल 1997 शुरुआत में महिलाओं को बांग्लादेश की सेना में पुरुषों की तरह ही अफसर के रूप में भर्ती होने की अनुमति दी गई थी। तीन साल बाद 2000 में पहली बार महिलाएं अफसर बनीं और 2013 में सैनिक के रूप में शामिल हुईं। हालांकि, महिलाएं पैदल सेना और आर्मर कोर में अफसर नहीं बन सकती हैं। पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में सबसे अधिक योगदान देने वाला देश बनकर उभरा है। बांग्लादेश के मीडिया आउटलेट द बिजनेस स्टैंडर्ड की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी शांति सैनिकों में 7.7 प्रतिशत महिलाएं हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow