खेरागढ़ तहसील में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, मची खलबली
खेरागढ़। पड़ोसियों द्वारा मकान बनाने से रोकने से क्षुब्ध महिला ने खेरागढ़ उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। महिला को आग लगाते देख वहाँ तैनात होमगार्ड्स ने दौड़कर उसके हाथ डीजल की केन व माचिस छीन ली। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना से तहसील परिसर में खलबली मच गई।
महिला का आरोप था कि उसके पड़ोसी मकान नहीं बनने दे रहे हैं। झगड़ा करते हैं व उसकी दीवार को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षियों के विरुद्ध कई बार शिकायत कर चुकी है।लेकिन विपक्षियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।पीड़िता ने आज एसडीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परंतु महिला ने कार्यालय से बाहर निकलते ही अपने ऊपर डीजल उड़ेल लिया। वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता से बोतल और थैला छीन लिया।
शोर सुनकर एसडीएम,तहसीलदार दौड़कर कार्यालय से बाहर निकले। उन्होंने महिला को समझा बुझा कर शांत किया और पुलिस बुलाकर सौंप दिया। वही थोड़ी देर बाद विपक्षी भी कार्यालय पहुंच गया, जहां उसको भी पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
What's Your Reaction?