डीसीपी ऒफिस के सामने महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पति की हत्या में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध थी

आगरा। कलक्ट्रेट में आज उस समय खलबली मच गई, जब एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। डीसीपी कार्यालय के बाहर  मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मतहत्या करने से रोक लिया। 

Dec 7, 2024 - 18:45
 0
डीसीपी ऒफिस के सामने महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, पति की हत्या में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध थी
कलक्ट्रेट में डीसीपी सिटी आफिस के सामने आत्महत्या का प्रयास करती महिला को रोकते पुलिसकर्मी।

महिला का कहना था कि पति की मौत के मामले में पुलिस आरोपी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला के बेटे इमरान ने बताया कि रामबाग चौराहे पर 22 अक्टूबर को ठेकेदार मोहन सिंह ने उसके पिता की पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान 18 नवंबर को उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। 

बेटे आरोप है कि नामजद रिपोर्ट के बावजूद  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। मां-बेटा थाने के कई चक्कर लगा चुके हैं। पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टे आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने को धमकी दे रहे हैं। धमकी से परेशान होकर मां ने ये कदम उठाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor