26 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना हुआ अनिवार्य
आगरा। 26 जनवरी से जिले के किसी भी पेट्रोल पंप से बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। साथ ही दुपहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले को भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा।
इस संबंध में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी ने कहा कि प्रदेश में ’नो हेलमेट, नो फ्यूल’ रणनीति लागू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी किये जाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे प्राप्त करने के लिए नवाचार और व्यवहार परिवर्तन पर केन्द्रित उपायों को अपनाना अनिवार्य है। इस दिशा में, शहरी क्षेत्रों में ’नो हेलमेट, नो फ्यूल रणनीति एक निर्णायक कदम हो सकती है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी सात दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे कि दिनांक 26.01.2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेलमेट नहीं पहना हो। सभी पेट्रोल पम्प संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा सदैव सक्रिय रहे, जिससे किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का उपयोग प्रकरण के निस्तारण हेतु किया जा सके।
What's Your Reaction?