जयकारों संग शिवहरे समाज ने निकाली  राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा 

आगरा। जिसने रावण को पराजित कर दिया, काल को भी चूर चूर कर दिया ऐसे दिग्विजय सम्राट राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव को स्मरण, नमन किया शिवहरे कलचुरी समाज ने। समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली।

Nov 8, 2024 - 18:54
 0  166
जयकारों संग शिवहरे समाज ने निकाली  राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा 
 सुभाष पार्क से सदरभट्टी तक निकली राजराजेश्वर सम्राट सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा में शामिल मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे, विजनेश शिवहरे, अरविंद शिवहरे, सोम साहू आदि।

- सुभाष पार्क से सदर भट्टी तक निकलीं एक दर्जन से अधिक सवारी, सहस्त्रबाहु की तस्वीर रथ पर विराजित

- शहर में पहली बार किया गया धूमधाम से आयोजन, हर वर्ष भव्यता प्रदान करने का समाज ने लिया संकल्प 

सम्राट सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव पर आज सुभाष पार्क से सदर भट्टी स्थित श्रीदाऊ जी मंदिर तक भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का आयोजन दाऊ जी मंदिर समिति, सदरभट्टी एवं राधा कृष्ण मंदिर समिति, आलमगंज लोहामंडी द्वारा शिवहरे समाज एकता परिषद, शिवहरे वाणी के सहायोग से किया गया।  

एमएलसी विजय शिवहरे के प्रयासों से सहस्त्रबाहुजी के वंशज कसेरा समाज ने सहस्त्रबाहु जी का डोला शिवहरे समाज की शोभायात्रा में शामिल किया। डोले  का शुभारंभ गोकुलपुरा से हुआ था, जो सुभाष पार्क में शिवहरे समाज की शोभायात्रा में शामिल हो गया। 

डोले में रमेश चंद्र वर्मा, विजय वर्मा, गोपाल, रामकुमार, राजेंद्र कुमार, हीरालाल, मोहन लाल, भरत, मनीष, अमन, नरेंद्र, सुनील आदि समेत बड़ी संख्या में कसेरा समाज के लोग उपस्थित रहे। 

आयोजन का शुभारंभ एमएलसी विजय शिवहरे ने शोभायात्रा में शामिल रथ पर विराजित सम्राट सहस्त्रबाहु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि भगवान दत्तात्रेय के शिष्य राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु जी थे। सहस्त्रबाहुजी ने पूरे विश्व में शासन किया था। रावण को भी उन्होंने बहुत आसानी से युद्ध में पराजित कर अपना बंदी बना लिया था। 


शोभायात्रा में गणेश जी की सवारी सर्वप्रथम थी, इसके बाद राम दरबार, राधाकृष्ण, खाटू श्याम जी, मां दुर्गा आदि देव स्वरूपों के सवारियों के पीछे सहस्त्रबाहु जी का रथ चल रहा था। बैंड बाजों पर झूमते हुए शिवहरे समाज साथ साथ एकता और अखंडता का संदेश दे रहा था। शोभायात्रा का समापन आरती एवं प्रसादी के साथ हुआ।

विजनेश शिवहरे, अरविंद शिवहरे, सोम साहू, धर्मेंद्र राज शिवहरे, आशीष शिवहरे, संतोष गुप्ता, नवनीत गुप्ता, एड. वीरेंद्र, धर्मेश शिवहरे, अशोक  शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता(राम भाइ), रिषी रंजन, धीरज शिवहरे, रवि गुप्ता, विकास गुप्ता, केके शिवहरे, अंशुल, हिमांशु गुप्ता, अंकुर, डॉ गौरव, कमल गुप्ता, वरुन गुप्ता, विनय शिवहरे(आर्चीज) आदि उपस्थित रहे।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor