निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, विंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ

तारोबा। निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से करारी शिकस्त दी। तीसरे टी-20 मैच में देर रात कैरेबियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर आठ विकेट से रौंदते हुए सीरीज अपने नाम की। बारिश के कारण मैच पहले एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच ओवर ही खेले थे कि एकबार फिर बरसात ने मैच रोक दिया, जिसके बाद ओवर्स में कटौती की गई और 13-13 ओवर का मैच तय किया गया।

Aug 28, 2024 - 12:14
 0  4
निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में उड़ाया गर्दा, विंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ


बारिश के कारण ब्रेक के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 23-0 था। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंदों में 40 रन बनाकर मेहमान टीम को धीमी शुरुआत के बावजूद 108-4 तक पहुंचने में मदद की। स्टब्स की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिसमें 38 रन बाउंड्री से आए, उन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट से सीरीज में कुल 144 रन बनाए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 13 ओवर में चार विकेट खोकर 108 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

जवाब में वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में करारा झटका लगा। एलिक एथनाजे तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर ब्योर्न फोर्टुइन का शिकार हुए। इसके बाद निकोलस पूरन को शो शुरू हुआ। तीसरे नंबर पर आए पूरन ने 269 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों की पारी में तूफानी 35 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के थे। चौथे ओवर में जब पूरन आउट हुए तो वेस्टइंडीज की जीत लगभग तय हो चुकी थी। स्कोर 60-2 था यानी अगली 54 गेंदों में 49 रन की ही दरकार थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor