गणपति पंडालों में बह रही भक्ति की बयार

आगरा। शहर में गणेश पंडालों में भक्ति की बयार बह रही है। इधर एकमात्र दक्षिण भारतीय पूजन पद्वति का अनुसरण करने वाला श्रीवरद वल्लभा मंदिर गणेश उत्सव के पावन दिनों में आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। मंगलवार को श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव के चौथे दिन श्रीवरद वल्लभा महागणपति जी ने भक्तों को केसरिया श्रंगार से श्रंगारित होकर दर्शन दिए।

Sep 10, 2024 - 21:32
Sep 10, 2024 - 21:55
 0  7
गणपति पंडालों में बह रही भक्ति की बयार

चतुर्थ दिवस का नित्य अभिषेक राकेश गर्ग और हवन सेवा दीपक गर्ग की ओर से रहा। 
मंदिर परिक्षेत्र में की गयी आकर्षक विद्युत् सजावट दूर से ही भक्तों को अपनी ओर खींचती है। मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन पूजन पद्वति दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार ही होती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रतिष्ठित प्रतिमा का महाभिषेक 11 द्रव्यों से किया जाएगा। इसके बाद मेवा का श्रंगार होगा। 
इधर कमलानगर में कर्मयोगी एनक्लेव स्थित वैभव रेजीडेन्सी में गणेश उत्सव के तहत रासलीला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विनय मित्तल, धर्मवीर सिंह, सुमित शर्मा, कृतिका बंसल, राजीव जैन, नीतू सिंह, अर्चना खंडेलवाल, रूबी, रीना व हिताक्षी आदि मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow