Aurguru:क्या भारत में बैन होगा टेलीग्राम?

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव की यूरोप में गिरफ्तारी के बाद टेलीग्राम पर बैन का साया मंडरा रहा है।

Aug 27, 2024 - 12:04
 1  129
Aurguru:क्या भारत में बैन होगा टेलीग्राम?

भारत सरकार की  जांच एजेंसी इंडियन साइबर क्राइम कार्डिनेशन सेंटर टेलीग्राम की जांच शुरू कर सकती है। टेलीग्राम पर लगे फिरौती और गैंबलिंग के आरोप यदि जांच में सही पाए गए तो भारत सरकार टेलीग्राम को बैन कर सकती है। बता दें कि टेलीग्राम के भारत में पांच मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। टेलीग्राम पर पेपर लीक से लेकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी तक के आरोप हैं। साइबर एक्सपर्ट ने टेलीग्राम की तुलना डार्कवेब से की है। फ्रांस में टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि भारत सरकार भी जांच के बाद टेलीग्राम पर बैन लगा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow