खाड़ी देशों से आगरा के लिए बड़ा उद्योग लाऊंगा- राना
आगरा के मूल निवासी और ओमान के ट्रेड कमिश्नर राना ने आगरा को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह खाड़ी देशों से आगरा के लिए कोई बड़ा उद्योग लेकर आएंगे।
आगरा। ओमान के ट्रेड कमिश्नर डॉक्टर केएस राना ने आगरा के उद्यमियों से वायदा किया है कि वह सात खाड़ी के देशों से आगरा के लिए कोई ऐसा उद्योग लायेंगे जिससे यहां के नौजवानों का उद्धार हो सके।
ओमान के ट्रेड कमिश्नर नियुक्त होने के बाद पहली बार आगरा आए डॉक्टर राना नेशनल चैंबर सभागार में आगरा के उद्यमियों और व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ राना ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि आगरा में अभी तक कोई ऐसा बड़ा उद्योग नहीं आ सका है जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि आगरा में कोई फूड पार्क नहीं है जबकि इस पर 40 से 60% तक सब्सिडी है।
डॉ राना ने कहा कि वह जल्द ही एक व्यापक विजन के साथ आगरा में बड़े उद्योग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि आगरा का लेदर पार्क भी बदहाल है। इस बारे में भी वह एक सशक्त विजन प्रस्तुत करेंगे।
इससे पूर्व नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने डाक्टर राना का स्वागत करते हुए कहा कि आगरा के लिए आईटी उद्योग उपयुक्त है, क्योंकि यहां प्रदूषणकारी उद्योगों पर रोक लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नेशनल चैंबर भी आईटी उद्योग के लिए प्रयासरत है और केंद्र तथा राज्य भी इस पर सहमत हैं।
खाड़ी देशों में व्यापार कर रहे हैं शैलेंद्र बंसल ने ट्रेड कमिश्नर राणा को बताया कि उनके सॉफ्टवेयर से ओमान में तीन लाख गाड़ियां संचालित हो रही हैं।
कार्यक्रम में चेंबर के उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, अंबा प्रसाद गर्ग, मनीष अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल समेत अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद थे।
What's Your Reaction?