आगरा में सांपों ने हैरान कर दिया है, दो अलग—अलग मामले, एक जगह घर में तो दूसरी जगह शोरूम में घुस कार में सवार हुए सांप
आगरा। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने दो ऐसे सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जो कारों बोनट के अंदर तक पहुंच गए थे। एक सांप घर के अंदर गाड़ी में मिला तो दूसरा शोरूम में खड़ी एक कार के अंदर से रेस्क्यू किया गया।
शाहगंज के चाणक्यपुरी में कार के मालिक ने गाड़ी का बोनट खोला तो उन्होंने देखा कि कई फुट लंबा एक सांप रेडिएटर पंखे के पास लिपटा हुआ था।
कार मालिक की सूचना पर वाइल्डलाइफ एसओएस की दो सदस्यीय टीम साइट पर पहुंची। रेडिएटर पंखे के चारों लिपटे सांप को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से निकालने में टीम को करीब एक घंटे का समय लग गया।
एक अन्य घटना में, वाइल्डलाइफ एसओएस ने आगरा के नेक्सा कार शोरूम में रेस्क्यू अभियान चलाकर कार के बोनट के अंदर से एक रैट स्नेक का रेस्क्यू किया।
वाइल्डलाइफ एसओएस टीम द्वारा आगरा में ही दो अन्य महत्वपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को भी अंजाम दिया गया, जिसमे एक कोबरा को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के परिसर से सुरक्षित बचाया, जहां सांप ने शरण ले रखी थी। एक अन्य ऑपरेशन में, आगरा के दयालबाग के खासपुर में एक भारतीय रॉक अजगर (पायथन मोलुरस) का बचाव कर सुरक्षित रूप से इनके प्राकृतिक आवास में स्थानांतरित कर दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण और डायरेक्टर बैजुराज एमवी ने कहा कि हमारी टीम सार्वजनिक सुरक्षा और जानवरों की भलाई सुनिश्चित करते हुए ऐसी घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
What's Your Reaction?