डीआईओएस दफ्तर पर शिक्षकों को धरना और नारेबाज़ी की नौबत क्यों आई
आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की आगरा इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की।धरना समाप्ति से पूर्व शिक्षकों की विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन डीआईओएस डॉ. मानवेन्द्र सिंह ने धरनास्थल पर लिया। ज्ञापन का वाचन महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने किया।
ज्ञापन में सार्वजनिक इण्टर कॉलेज इरादत नगर के सेवानिवृत्त प्रवक्ता को चयन वेतनमान स्वीकृत करने, चन्द्रा बालिका की प्रवक्ता सुश्री रजनी कदम तथा रत्न मुनि जैन की प्रधानाचार्य पायल जैन के अवशेष देयकों का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई है। साथ ही पेंशनर्स को पहली जनवरी और पहली जुलाई को देय वेतनवृद्धि का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने, लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज, मधुनगर के 07 अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने, विमला देवी इण्टर कॉलेज के सहायक अध्यापक राज कमल का प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने की भी मांग की गई है। साथ ही अन्य शिक्षकों के सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराने की मांग की है।
धरना स्थल पर वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मानवेन्द्र सिंह की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाये। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि डीआईओएस का अपने कार्यालय पर किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं है। प्रायः पटल सहायक कार्यालय से नदारत रहते हैं। फरियादी शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय के चक्कर लगा-लगाकर थक गये हैं।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि डीआईओएस मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। उनके कार्यालय में शिक्षकों के सैकड़ों प्रकरण लम्बित पड़े हुए हैं। इससे शिक्षकों में भारी रोष है।
सभा का संचालन संघर्ष समिति के जिला संयोजक मनोज कुमार ने किया। सभा में जिला प्रभारी गिरीश त्यागी, जिला महामंत्री डॉ. दुष्यन्त कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष हरीओम अग्रवाल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ. रचना शर्मा, डॉ. केपी सिंह, श्याम सिंह, सुचिता सिन्हा, पायल जैन, रनवीर कसाना आदि ने विचार व्यक्त किये। जिला विद्यालय निरीक्षक ने ज्ञापन में उल्लिखित मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?