पंचायती सम्मेलन में क्यों भड़के विधायक बाबूलाल और छोटे लाल वर्मा?

आगरा। शिल्पग्राम रोड स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर में चल रहे पंचायती राज सम्मेलन में उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया जब विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा मंच पर स्थान न मिलने पर बुरी तरह भड़क उठे। इन दोनों विधायकों की आपत्ति इस बात को लेकर थी कि पहली बार विधायक चुनी गईं बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर जगह दी गई थी जबकि वे कई-कई बार के विधायक होने के बाद भी नीचे बैठाए गए थे।

Nov 19, 2024 - 13:56
 0  569
पंचायती सम्मेलन में क्यों भड़के विधायक बाबूलाल और छोटे लाल वर्मा?
ताज कन्वेंशन सेंटर में पंचायती राज सम्मेलन में मंच पर जगह न मिलने पर विरोध जताते विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा।

 -मंच पर विधायक पक्षालिका सिंह को स्थान मिला था जबकि अन्य विधायक नीचे बैठाए गए थे

 

-अपने अपमान का आरोप लगाकर दोनों विधायकों ने किया तीखा विरोध, पुरुषोत्तम ने जैसे-तैसे मनाए

 

दोनों विधायकों के इस विरोध की वजह से हालत यह हो गई कि सम्मेलन की कार्यवाही में भी खलल पड़ गया। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और अधिकारियों ने इन दोनों विधायकों को जैसे-तैसे शांत किया।

 

सम्मेलन में यह हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब फतेहपुरसीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल और फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा को अपना अपमान महसूस हुआ। दरअसल आयोजकों की ओर से इन दोनों विधायकों को सम्मेलन के मुख्य मंच पर स्थान नहीं दिया गया था, जबकि विधायक पक्षालिका सिंह को मंच पर स्थान मिला हुआ था।

 

इस पर ये दोनों विधायक अपनी सीट से खड़े होकर चिल्लाने लगे कि एक बार के विधायक को मंच पर जगह दी गई है जबकि उन्हें तीन-चार बार के विधायक होने के बावजूद नीचे बिठाना उनका अपमान करना है। इन दोनों विधायकों ने रानी पक्षालिका सिंह का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक बार के विधायक का उल्लेख किया, जो प्रत्यक्ष रूप से पक्षालिका सिंह की ओर ही इशारा था। हालांकि यह भी सही है कि इन दोनों विधायकों के साथ जिले के अन्य विधायकों को भी नीचे ही बैठाया गया था।

 

अपना विरोध दर्ज कराकर ये दोनों विधायक कार्यक्रम का बहिष्कार कर जाने लगे। इस पर उनके बराबर बैठे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उन्हें जैसे-तैसे रोका। उधर पंचायती राज मंत्रालय के अधिकारी भी दौड़कर विधायकों के पास पहुंचे और उन्हें मनाने में जुटे रहे। बाद में मामला शांत हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor