गाजर और मटर, इस साल नवंबर में भी नहीं आ रहे नजर, नया आलू भी गायब, सब्जी सस्ती क्यों नहीं हो रही...
आगरा। हर साल दीपावली पर मार्केट में एंटी मारने वाले आलू, मटर और गाजर इस बार गायब हैं। बाजार में यह ढूंढे से नहीं मिल रहे हैं। नवंबर में सब्जी सस्ती मिलने लग जाती थी लेकिन इस बार दाम नीचे नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि मूली, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, लहसुन जैसी सब्जियों को भी अधिक दामों की वजह से लोग नहीं खरीद पा रहे हैं। नवंबर के महीने में भी कई सब्जियां बाजार में न मिलने और रेट नीचे नहीं आने पर जब हमने दुकानदारों से बात की तो कई जानकारियां सामने आईं।
हर साल दीवाली से पहले मिल जाती थी राहत
हर साल अक्टूबर-नवंबर आते ही लोगों को महंगी सब्जियों से राहत मिल जाती थी। लेकिन, इस बार लोग अभी भी महंगी सब्जी ही खरीद रहे हैं। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि इस महीने के आखिर तक सस्ती सब्जियों की सौगात मिल सकती है। लेकिन, ऐसा काफी देरी से होगा। क्योंकि हर साल नवंबर का महीना शुरू होते ही सभी सब्जियों की बाजार में एंटी हो जाती थी और दाम भी घट जाते थे।
मानसून ने बिगाड़ी चाल
हर साल अक्टूबर से ही नया आलू बाजार में आना शुरू हो जाता था। लेकिन, अभी बाजार में पुराना आलू ही बिक रहा है। इस साल अभी तक आलू की नई फसल नहीं आ पाई है। कारोबारियों का कहना है कि इस साल मानसून की बारिश के देर तक होने से आलू की बुवाई ही देर से हुई है। इसलिए, अभी भी नए आलू के बाजार में आने के लिए लोगों को करीब 10 दिन का इंतजार करना होगा। अनुमान है कि इस महीने के अंत तक लोग नए आलू का स्वाद लेने लगेंगे।
नई मटर और गाजर भी आ जाएगी
हर साल दीपावली से पहले मटर की भी नई फसल आती थी। इसके साथ ही गाजर भी बाजार में उतर जाती थी। इससे रेट में गिरावट आती थी। यह फसल भी मानसूनी बारिश के देर तक होने की वजह से लेट है। कई जगह तो किसान खेत में नई फसल लगा चुके थे और बारिश हो गई। इस वजह से उनके पौधे खेत में ही सड़ गए। इस वजह से किसानों को फिर से बुवाई करनी पड़ी।
कब तक रुलाएंगे लहसुन और प्याज
न्यू आगरा और बल्केश्वर में दुकानदारों के मुताबिक दिल्ली, नासिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से प्याज आती है। लेकिन पिछले साल की तुलना में इस समय कम गाड़ियां आ रही हैं। ऐसे में मार्केट में प्याज के रेट बढ़े हुए हैं। प्याज इस समय 60 रूपये किलो मिल रही है। इसी तरह लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजार में इस समय लहसुन 600 रूपये किलो में उपलब्ध है।
मूली, बथुआ, सरसों मैथी का हाल
इस समय मूली, बैंगन, सेम, बथुआ, मैथी, सरसों जैसी सब्जियां बाजार में आ तो गई हैं, लेकिन इसके भाव काफी चढ़े हुए हैं। इन सब्जियों की लोकल सप्लाई जब शुरू होगी, तब इनके भी भाव उतर जाएंगे।
What's Your Reaction?