देवीराम स्वीट्स में कीड़े का फर्जी वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने वाला शरारती कौन?

आगरा। शहर में ये कौन शरारती तत्व हैं जिन्होंने नामी हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स को अपने निशाने पर ले लिया है। रविवार को शहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाई गई। इस वीडियो के जरिए नामचीन देवीराम स्वीट्स को बदनाम करने की कोशिश की गई। 

Oct 27, 2024 - 20:16
 0  925
देवीराम स्वीट्स में कीड़े का फर्जी वीडियो वायरल कर सनसनी फैलाने वाला शरारती कौन?

- दो दिन पहले हल्दीराम के नाम से वायरल किया गया था यही वीडियो, तीन साल पहले भी देवीराम के नाम से चलाया गया था

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है, जिसमें एक व्यक्ति एक मिठाई की दुकान के अंदर डिब्बों से मिठाई के पीस निकालकर तोड़ता है और बताता है कि ये देखिए इसमें कीड़े हैं। वीडियो में जिस व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है, वह बार-बार प्रतापपुरा स्थित देवीराम स्वीट्स का नाम लेता है। 

वीडियो में यह व्यक्ति एक लड़की को बुलाकर मिठाई का पीस हाथ में थमाकर तोड़ने को कहता है। मिठाई को तोड़ते ही लड़की उसे यह कहते हुए फेंक देती है कि इसमें तो कीड़ा है। यही नहीं, वीडियो में बोल रहा व्यक्ति दुकान के एक कर्मचारी के मुंह में मिठाई का टुकड़ा रखकर खाने को कहता है और कर्मचारी मिठाई को थूक देता है। 

सुबह से ही शहर के व्हाट्सएप ग्रुप्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल किया गया। चूंकि यह देवीराम स्वीट्स का बताया जा रहा था, इसलिए लोग सन्न रह गए, लेकिन बाद में जब इस वीडियो की सच्चाई पता की गई तो जानकारी हुई कि यह फर्जी है। 

चेक करने पर जानकारी मिली कि यही वीडियो तीन साल पहले भी वायरल कर देवीराम स्वीट्स को बदनाम करने की कोशिश की गई थी। उस समय देवीराम स्वीट्स की ओर से इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। शायद उस समय पुलिस इस वीडियो की तह तक नहीं पहुंची, वरना दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होती। 

बहरहाल आज हुई हरकत के बाद देवीराम स्वीट्स की ओर से एक बार फिर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। देवीराम स्वीट्स के संचालक संदीप ने बताया कि तीन साल पहले भी यही वीडियो वायरल कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी। अब त्योहार के मौके पर एक बार फिर यही साजिश हुई है। उन्होंने बताया कि सदर पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द वीडियो वायरल करने वाले शिकंजे में होंगे। 


दो दिन पहले हल्दीराम के नाम से वायरल हुआ था यही वीडियो

देवीराम स्वीट्स के संचालक संदीप ने बताया कि यही वीडियो दो दिन पहले हल्दीराम के यहां का बताकर वायरल किया गया था। उनके प्रतापपुरा स्थित प्रतिष्ठान पर आई एक महिला ग्राहक ने उन्हें बताया कि आपका वीडियो मेरे मोबाइल पर भी आया है। मैं देखते ही समझ गई कि यह फर्जी है क्योंकि यही वीडियो दो दिन पहले हल्दीराम का बताकर उनके मोबाइल पर भेजा गया था। 

इंदौर में भी वायरल हो रहा यही वीडियो

आगरा में वायरल किया गया जो वीडियो देवीराम और हल्दीराम के नाम से जारी किया गया, वही वीडियो इंदौर में अपना स्वीट्स का बताकर वायरल किया जा रहा है। अपना स्वीट्स इंदौर का नामचीन प्रतिष्ठान है। इससे पता चलता है कि कोई गैंग साजिश के तहत हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स को निशाने पर ले रहा है। 

श्रीराम पूड़ी और जीएमबी को भी बदनाम करने की हो चुकी है कोशिश

पिछले दिनों में आगरा के प्रसिद्ध श्रीराम पूड़ी भंडार और जीवनी मंडी स्थित प्रतिष्ठित जीएमबी मिष्ठान्न भंडार को भी इन्हीं तत्वों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की गई थी। श्रीराम पूड़ी भंडार की सब्जी में छिपकली डालकर इन तत्वों ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। 
इसी प्रकार जीएमबी के यहां से जलेबी लेकर उसमें गिड़ार चिपका दी गई थी। इसका भी वीडियो वायरल कर दिया गया था। अच्छी बात यह रही कि इन दोनों प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगे हुए थे और यह हरकत करने वालों की करतूत कैमरों में कैद हो गई थी, इसलिए इन दोनों प्रतिष्ठानों की साख बच गई। 

भगत हलवाई के यहां भी हो चुकी है कोशिश

एमजी रोड स्थित भगत हलवाई के संचालक शिशिर भगत ने बताया कि कोई गैंग प्लानिंग के तहत हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स को निशाने पर ले रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पहले कुछ लोगों ने उनके यहां भी इसी तरह की हरकत करने की कोशिश की थी, लेकिन जब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की बात कही तो ये लोग चुपचाप वहां से सरक लिए। इसी प्रकार उनके भाई के दयालबाग स्थित प्रतिष्ठान पर भी इन्हीं तत्वों ने शरारत की, लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor