ये कौन और क्यों बोला कि अब कभी नहीं आऊंगा यूपी में?
आगरा। फतेहाबाद पुलिस द्वारा वरना रोड पर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश और उसे पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों के बीच का संवाद सुनने लायक है। इस बातचीत में पकड़ा गया बदमाश बार-बार वायदा कर रहा है कि अब कभी यूपी में नहीं आएगा। क्या हुई पुलिसकर्मियों और अपराधी के बीच की बातचीत, पढ़िए-
पुलिसः अब यहां आके अपराध करेगा?
अपराधीः नहीं बाबूजी।
पुलिसः लड़की से रेप करेगा?
अपराधीः नहीं
पुलिसः अब भी यूपी में आएगा, बता भाई यूपी में आएगा?
अपराधीः नहीं।
पुलिसः यूपी में नहीं आएगा ना?
अपराधीः नहीं।
पुलिसः अपराध करने नहीं आएगा ना?
अपराधीः नहीं।
पुलिसः अब छोड़ के भाग जाएगा, बता-बता?
अपराधीः यहां से भाग जाऊंगा मैं, अब कभी नहीं आउंगा।
पुलिसः अब तू कभी दिखाई न देना यूपी में।
अपराधीः नहीं।
पुलिसः पुलिस वालों पर गोली चलाएगा क्या?
अपराधीः नहीं।
पुलिसः पुलिस वाले रोकेंगे तो रुकेगा ना?
अपराधीः हां।
इस संवाद में पुलिसकर्मी वे हैं जिन्होंने फतेहाबाद थाना क्षेत्र में वरना रोड पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को पकड़ा था। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को गाड़ी की ओर ले जाते समय बदमाश अनिल राठौर और पुलिसकर्मियों के बातचीत की वीडियो भी वायरल हो रही है।
What's Your Reaction?