दिल्ली में विस्फोट स्थल से मिले सफेद पाउडर
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद मौके पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया है। साथ ही जिले की पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। इस बीच एनएसजी टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सैंपल लिए हैं। इसमें विस्फोट में इस्तेमाल किए गए सफेद पाउडर मिले हैं। इसे सैंपल के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।
दिल्ली विस्फोट की जांच में एनएसजी की शामिल होने से पहले रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचने के बाद एनएसजी ने पूरा स्पॉट अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक यानी एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसके सैंपल लिए। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जांच जारी है। अभी इस संबंध में कुछ भी साफ नहीं बताया गया है। यह विस्फोट किस तरह का था और इसमें किसी आतंकी गुट का हाथ था या नहीं, इस बारे में पुलिस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
चश्मदीदों ने आगे बताया कि विस्फोट की वजह से दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स उखड़ गए। दिल्ली पुलिस पांच मिनट के अंदर ही यहां पहुंच गई, क्योंकि यहां क्राइम ब्रांच, पुलिस स्टेशन और जिला न्यायालय नजदीक ही है। यह अच्छा रहा कि किसी को कोई चोट नहीं आई।
What's Your Reaction?