जब भी आते स्वास्थ्य केंद्र पर ताला मिलता, धैर्य जवाब दे गया, जमकर नारेबाजी
आगरा। पिनाहट ब्लाक में सेहा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र हर वक्त ताला लटका रहता है। दूर-दूर से इलाज कराने के लिए यहां पहुंचने वाले ग्रामीणों का आज धैर्य जवाब दे गया। लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हंगामा करते हुए नारेबाजी की।
इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र न खुलने से गांववासी झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराने को विवश हैं।
पिछले कई दिन से केंद्र पर ताला लटका हुआ है। लोग आते और निराश होकर वापस लौट जाते। बुधवार को लोगों का धैर्य जवाब दे गया। यहां इलाज के लिए पहुंचे लोगों ने केंद्र के बाहर खड़े होकर स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
इन लोगों का कहना था कि 25-25 किलोमीटर दूर से ग्रामीणों यहां इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं लेकिन केंद्र पर जब भी आओ, ताला लटका मिलता है।
What's Your Reaction?