जब युवाओं ने लगाई एमजी रोड पर दौड़

विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थी परिषद ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन।

Jan 12, 2025 - 16:15
 0
जब युवाओं ने लगाई एमजी रोड पर दौड़

 

आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर, प्रांत संगठन मंत्री, अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत खेल कार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया, महानगर अध्यक्ष राजेश कुशवाह, महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल एवं नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ सेंगर ने कहा कि भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए विद्यार्थी परिषद निरंतर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करता है। आज इसी कड़ी में मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज को ये संदेश देना है कि स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारत का आधार बनेगा।  

प्रांत खेलकार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सदैव स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए देश के युवाओं मध्य रहकर निरंतर समाजहित,राष्ट्र उन्नति के लिए कार्य कर रहा है। 

मैराथन का आरंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर ,प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर कराया। मैराथन में लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया  शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे संजय प्लेस स्पीड कलर लैब से हुआ और समापन सुभाष पार्क पर किया गया। 
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, बलरामकांत, केसर सिंह, सुमित शर्मा, कर्मवीर बघेल, आकाश शर्मा, दीपक कश्यप, उमंग तिवारी, दिया धाकड़, टीना,ईशा,प्रीति,दीक्षा,श्वेता,भूमिका,तपस्या,अनन्या,दिव्यांशी,हर्ष, ,गुलशन,अक्षत,प्रथम,आशीष,देव,पीयूष,चिराग,विनय,सत्यम,सागर,नितिन,गोविंद, अनिरुद्ध,रघु,कुलदीप,भुवनेश, तेजपाल,अनमोल,हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow