सेंट जॊर्जेज में 25 साल पुराने दोस्त मिले तो यादें ताजा हो गईं  

आगरा। सेंट जॊर्जेज कॊलेज के 25 साल पुराने सहपाठी उसी कैंपस में मिले तो स्कूल टाइम की यादें ताजा हो उठीं। पुराने दोस्त बिल्कुल उसी अंदाज में मिले मानो आज भी किसी कक्षा के सहपाठी हों।

Dec 22, 2024 - 20:50
 0
सेंट जॊर्जेज में 25 साल पुराने दोस्त मिले तो यादें ताजा हो गईं   
सेंट जॉर्जेज कॊलेज में रविवार को 1999 बैच की रीयूनियन के मौके पर मौजूद 25 साल पुराने सहपाठी।  

-कॊलेज में हुआ 1999 बैच के छात्रों का रियूनियन

 

सेंट जॉर्जेज कॊलेज में 1999 बैच की रीयूनियन का आयोजन किया गया था। आज हुए इस मिलन में 1999 बैच के तमाम पुराने दोस्त मौजूद थे। रीयूनियन में शामिल होने के लिए कोई अमेरिका से पहुंचा तो कोई दुबई से। पुणे समेत देश के दूरस्थ शहरों से भी इस बैच के हिस्सा रहे छात्र कॊलेज में मौजूद थे।

 

समय कैसे बीत जाता है, इसका अंदाजा में इस रीयूनियन में पहुंचे पुराने दोस्तों को हुआ। 25 साल बाद मिलन होने पर ये पुराने दोस्त दोस्त खुश थे तो भावुक भी दिखे। सभी ने कॊलेज कैंपस में घूम-घूम कर अपनी यादें ताजा कीं।

 

इस मौके पर वे पुराने टीचर भी मौजूद थे, जिनके ये छात्र रहे थे। उपस्थित लोगों में अक्षय जरमाया, प्रिंसिपल जेएस जरमाया, अन्य शिक्षकों के अलावा स्टूडेंट में शरद माहेश्वरी, जतिन वोहरा, मनप्रीत  सोबती, राधिका अरोड़ा, अंकुर गोयल, भारत सोलंकी, त्रिलोचन अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

 

एक अंग्रेज द्वारा 28 दिसंबर, 1885 को स्थापित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)  ने 139 साल की लम्बी यात्रा पूरी कर ली है। कांग्रेस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई। खासकर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू और 20वीं सदी की शुरुआत में डॉ. राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण जैसे समाजवादी नेताओं के प्रेरक नेतृत्व में। 139 साल की लंबी यात्रा के बाद थकावट और ठहराव की शिकार हो चुकी है कांग्रेस।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor