डिप्टी डाइरेक्टर के न मिलने पर पेंशनर्स ने उनकी कुर्सी का घेराव किया

आगरा। अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अध्यापक नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान करने का कार्य शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को आगरा के उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि का घेराव करने पहुंचे। उप निदेशक दफ्तर में मौजूद नहीं मिले तो पेंशनर्स ने उनकी खाली कुर्सी का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की।

Mar 22, 2025 - 18:38
 0
डिप्टी डाइरेक्टर के न मिलने पर पेंशनर्स ने उनकी कुर्सी का घेराव किया
आगरा के उप शिक्षा निदेशक के न मिलने पर शनिवार को उनकी खाली कुर्सी के समक्ष विरोध दर्ज कराते सेवानिवृत्त प्राचार्य और शिक्षक।

-रिटायर्ड प्रिंसिपल और टीचर्स नोशनल वेतनवृद्धि का कार्य शुरू करने की मांग के साथ पहुंचे थे उप शिक्षा निदेशक के दफ्तर

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संघर्ष-समिति के अध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार के नेतृत्व में रिटायर्ड प्रिंसिपल और टीचर्स उप निदेशक के दफ्तर पहुंचे थे।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डॉ. देवी सिंह नरवार ने डीडीआर मनोज कुमार गिरि से फोन पर वार्ता की और कहा कि सेवानिवृत्त पेंशनर्स को एक नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान करते हुए उनकी पेंशन एवं ग्रेच्युटी की गणना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाय। इसके उत्तर में डीडीआर मनोज कुमार गिरि ने संघर्ष-समिति के पदाधिकारियों से 24 मार्च सोमवार को भेंट करने का आश्वासन दिया है।

उनके इस आश्वासन के बाद उपस्थित सभी पेंशनर्स ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और इस विषय में वार्ता की।

वार्ता के दौरान जेडी डॉ. आरपी शर्मा ने आश्वस्त किया कि 24 मार्च सोमवार को वे डॉ. देवी सिंह नरवार, संयोजक डॉ. कुंजिल सिंह चाहर की उपस्थिति में वे उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि से वार्ता करेंगे और समस्या का समाधान खोजेंगे।

उल्लेखनीय है कि जो प्रधानाचार्य एवं शिक्षक 30 जून 2006 से 30 जून वर्ष 2016 के मध्य सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें ही एक नोशनल वृद्धि का लाभ देय है। इसमें प्रमुख तथ्य यह है कि जिन अध्यापकों को सत्र-लाभ मिल चुका है, उन्हें नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ देय है अथवा नहीं। इस विषय में उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि ने कई बार पत्र लिख कर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से निर्देश मांगे हैं। चूंकि अभी तक शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) से मांगी गयी जिज्ञासा के विषय में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिये इस कार्य को प्रारम्भ नहीं किया जा सका है।

इस बावत डॉ. देवी सिंह नरवार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा को बताया कि अगर ऐसा मानकर चलेंगे तो नोशनल वेतनवृद्धि का लाभ किसी भी पेंशनर्स को नहीं मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रदेश के समस्त उप शिक्षा निदेशकों को भेजे गये निर्देश पत्र दिनांक 12 दिसम्बर 2024, 13 फरवरी 2025 एवं 10 मार्च 2025 में ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है, इसलिये नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ सभी पेंशनर्स को देय है।

शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह, संघर्ष-समिति के संयोजक डॉ. कुंजिल सिंह चाहर, अर्जुन सिंह चाहर, महेश चन्द्र शर्मा, निरंजन प्रसाद शर्मा, शिव गनेश शर्मा, काशीराम चाहर, खेत पाल सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

SP_Singh AURGURU Editor