मां ने मोबाइल से रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई बेटी, टांग कटी

  हाथरस। मां द्वारा मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने से रोकना बेटी को इतना नागवार गुजरा कि वह गुस्से में घर से बाहर निकली और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद पड़ी। ट्रेन की चपेट में इस युवती की एक टांग कट गई। जरा सी बात पर आए गुस्से ने इस युवती को जीवन भर के लिए विकलांग बना दिया है।

Dec 5, 2024 - 14:35
 0
मां ने मोबाइल से रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई बेटी, टांग कटी
घायलावस्था मं अस्पताल में भर्ती युवती।

हाथरस में कक्षा 12 वीं की 18 वर्षीय छात्रा प्रीति घर में मोबाइल का उपयोग कर रही थी। उसकी मां ने उसे मोबाइल का उपयोग करने से मना करते हुए पढ़ाई करने को कहा। प्रीति ने मां की बात को अनसुना कर दिया और मोबाइल चलाती रही। बेटी के कहना न मानने पर मां को गुस्सा आया और उसने बेटी जमकर डांट पिला दी।

 

मां की डांट से क्षुब्ध होकर प्रीति घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आकर उसकी एक टांग कटकर टुकड़ों में बंट गई। बेटी के घायल होने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उसे घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor