क्या सस्ता, क्या महंगा
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस बार कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अपने बजट भाषण में मोदी सरकार ने इस बार मध्यम वर्ग के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि इस बार मिडिल क्लास पर लक्ष्मी बरसेगी।
अपने बजट भाषण में उन्होंने जरूरी दवाओं समेत ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें सस्ता कर दिया है। वित्त मंत्री ने 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है।
क्या-क्या हुआ सस्ता
36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटी
6 दवाओं पर ड्यूटी लिस्ट 5 फीसदी हुई
37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम को छूट दी गई है
मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे
मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी। मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को मिली छूट
इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बैटरी सस्ती होगी
चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे वह सस्ता होगा
एलईडी और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे
केंद्र सरकार ने 7 टैरिफ रेट्स को हटा दिया है
फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 5 प्रतिशत हुई
12 जरूरी मिनरल्स, शिप बनाने के लिए कच्चे माल की कस्टम ड्यूटी पर भी अगले 10 साल तक के लिए छूट बढ़ा दी गई है।
जिनसे लिथियम बैटरी, रिचार्जेबल बैटरी बनाई जाती है, उन्हें भी सस्ता किया गया है।
क्या हुआ महंगा- बुने हुए कपड़े