यह कौन सा बुखार जिसने दो सप्ताह में तीन बच्चियों की जान ले ली

पिनाहट। ये कैसा बुखार था, जिसने सात साल की एक बच्ची की जान ले ली। ऐसा भी नहीं है इस बालिका का इलाज न हुआ हो। उसे आगरा के एक अस्पताल तक में भर्ती कराया गया, लेकिन इस नन्हीं जान को बचाया नहीं जा सका। पिनाहट क्षेत्र में दो सप्ताह के भीतर तीन बालिकाओं की मौत बुखार से हो चुकी है।

Oct 16, 2024 - 14:28
 0  76
यह कौन सा बुखार जिसने दो सप्ताह में तीन बच्चियों की जान ले ली
सात साल की सोनाक्षी जिसकी पांच दिन बुखार से पीड़ित रहने पर मौत हो गई।

मामला ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला दलेल का है। गांव निवासी हरचरण सिंह की सात वर्षीय पुत्री सोनाक्षी को छह दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया। कोई सुधार नहीं होने पर परिजन सोनाक्षी को आगरा ले आए और एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। निजी अस्पताल में भी बच्ची की  हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई।

सवाल यह है कि आखिर ये कौन सा बुखार था जो बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। वैसे बारिश का मौसम खत्म होते ही सर्दी का आगमन होने लगा है। मौसम में बदलाव से बीमारियां भी फैल रही हैं। बीते सप्ताह भी पिनाहट के सावलदास का पुरा में तीन दिन बुखार से पीड़ित रहने पर रामू परिहार की पांच साल की बेटी गुनगुन की मौत ही गई थी।

सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में पिनाहट क्षेत्र के सिद्ध बाबा की ठार झरियान निवासी मनोज की 12 साल की पुत्री की चार दिन बुखार से पीड़ित रहने के बाद मृत्यु हो गई थी। राधा को उसके परिजनों ने अस्पताल में भी भर्ती कराया था लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। 

दो सप्ताह के अंदर इन तीनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग यह पता नहीं लग सका है कि यह कौन सा बुखार है जो तीन बच्चियों की जान ले चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor