एडीए कर क्या रहा, 1804 करोड़ के सापेक्ष पांच माह में सिर्फ 119 करोड़ जुटा पाया
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण को चालू वित्त वर्ष में 1804 करोड़ रुपये की प्राप्तियां करनी हैं। वित्त वर्ष के पांच माह में प्रदीकरण महज 119 करोड़ रुपये की प्राप्तियां ही कर पाया है। इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक ली।
बजट की समीक्षा में पाया गया कि राजस्व एवं पूंजीगत प्राप्ति में कई मदों से शून्य प्राप्ति हुई। इस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मानचित्र अनुभाग, भूखण्ड/भवनों की बिक्री, वित्तीय संस्थाओं से ऋण इत्यादि मदों से अधिक आय प्राप्ति के निर्देश भी दिये।
दरअसल मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत सभी संपत्तियों (आवासीय, व्यवसायिक एवं किरायेदार) की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया कि वित्तीय वर्ष में सम्पत्ति बिक्री से अभी तक लगभग 59 करोड़ की आय प्राप्ति हो चुकी है। अब लगभग 1232 आवासीय सम्पत्ति बिक्री के तैयार हैं। एडीए हाईट्स में कार्यावधि समाप्त हो जाने के बाद भी कई फ्लैट अभी भी निर्माणाधीन हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा एडीए उपाध्यक्ष को आदेश दिये कि पूर्व में ब्लैक लिस्टेड कंपनी जो एडीए हाईट्स में काम कर रही है, उसे कितना समय दिया गया था, कितना काम किया उसकी पूरी स्थिति से अवगत कराया जाए और एडीए हाईट्स के फ्लैट्स निर्माण का कार्य अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ इसकी जांच करते हुए संबंधित की जिम्मेदारी तय करें। वहीं 4507 डिफॉल्टर के लिए उन्होंने कहा कि 2019 से लेकर वर्तमान तक जितने भी डिफॉल्टर हैं, उन सभी के आंवटन निरस्त किए जायें। प्राधिकरण की लैण्ड स्थिति की समीक्षा की गयी। ककुआ भांडई टाउनशिप योजना में अब तक कुल 44 हेक्टे. जमीन अधिग्रहण की जा चुकी है। अधिग्रहण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण करने हेतु चयनित की गयी कंसलटेंट एजेंसी की जिम्मेदारी तय करते हुए एक महीने में ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाए। अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए।
अधूरी परियोजनाओं पर को भी जल्द पूरा करने के निर्देश
मंडलायुक्त ने आगरा फोर्ट-फतेहपुर सीकरी पर फसाड़ लाईटिंग, जोधाबाई पैलेस में लाईट एंड साउण्ड शो परियोजना को इसी वर्ष के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए। काली माता मंदिर ब्यूटीफिकेशन, थीम पेंटिंग, मैट्रो स्टेशन और पिलर पर फसाड़ इल्यूमिनेशन, फसाड़ लाइटिंग आदि परियोजनाएं एक सप्ताह के अंदर ही अवार्ड की जाएं। सितंबर माह के अंत तक चयनित सभी 10 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन संचालित किए जाएं। मुराल एवं स्कल्पचर स्थापित किए जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। ताज व्यू पाइंट पर सौन्दर्यीकरण, इनर रिंग रोड व रमाड़ा अंडरपास पर इल्यूमिनेशन कार्य अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण किए जाएं। आगरा चौपाटी और आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु एजेंसी का चयन होने पर निर्देश दिए गये कि दोनों स्थलों पर तिथिवार होने वाले आयोजनों का सूचीबद्ध एक कलैण्डर तैयार किया जाए और पूरे शहर में ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड पर इसका प्रचार प्रसार किया जाए। ग्यारह सीढ़ी स्थित पार्क में एक्टिविटी शुरू करने के निर्देश दिए गये। शाहजहां पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं बिचपुरी ब्लॉक के पथौली वायु विहार रोड़ से कलवारी चौराहे होते हुए बाबूजी चैराहा तक 100 फुटा रोड़ का सुदृढ़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
What's Your Reaction?