ठेके पर प्लास्टिक के गिलासों में पिला रहे थे, नगर निगम ने ठोका बीस हजार का जुर्माना
आगरा। प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलासों का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सुल्तानगंज पुलिया स्थित शराब के ठेकेपर गंदगी फैलाने और प्लास्टिक गिलासों का उपयोग करने पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज से लेकर सुल्तानगंज की पुलिया तक और नगर निगम से लेकर प्रतापपुरा चौराहे तक और घटिया पर अभियान चला कर रोड किनारे खड़ी ठेल-धकेलों को हटवाया।
सेक्टर आठ आवास विकास में सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर प्रवर्तन दल ने भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों को 24 घंटे में इसे हटाये जाने की चेतावनी दी है। चेतावनी दी गई है कि अगर सामान नहीं हटाया तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिनों निरीक्षण के दौरान भी यहां से सीएंडडी वेस्ट हटवाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।
What's Your Reaction?