शाबाश तमन्ना! गांव में रहकर मंजिल हासिल कर ली एक बेटी ने

पिनाहट। 'होनहार बिरवान के होत चीकने पात'। यह कहावत यहां की एक बालिका ने चरितार्थ कर दी है।

Oct 15, 2024 - 22:19
 0  368
शाबाश तमन्ना! गांव में रहकर मंजिल हासिल कर ली एक बेटी ने

एक तरफ उच्च शिक्षा के लिए युवा शहरों का रुख करते हैं, मगर कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी होती हैं कि जो गांव में रहकर ही अपनी मेधा का लोहा मनवा देती हैं।

 ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के गांव विजय गढ़ी निवासी सत्येंद्र सिंह परिहार की बेटी तमन्ना परिहार ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा न केवल पास की है अपितु देश में 93वीं रैंक पाई है।

सबसे बड़ी बात यह है कि तमन्ना ने यह उपलब्धि अपने घर पर पढ़ाई करके हासिल की है। ना कोई कोचिंग और ना ही ट्यूशन। तमन्ना की पढ़ाई भी ग्रामीण परिवेश में हुई है। शायद लड़की होने की वजह से वह पढ़ने के लिए बाहर नहीं जा सकती थी,  लेकिन उसने ठान दिया था कि कुछ बनना है और तमन्ना ने अपनी मंजिल हासिल कर ही ली। 

तमन्ना की उपलब्धि से परिवार गदगद है। आसपास के लोग बधाइयां देने घर पहुंच रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor