मौसम आज बदल सकता है, आगरा के आसपास के जिलों में बारिश से बढ सकती है ठंड

आगरा। अभी सर्दी के सितम से आगरावासियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम की आंख मिचौनी अभी जारी रह सकती है। वैसे पिछले तीन दिनों से तेज धूप ने ठंड से काफी राहत दी है लेकिन एक बार फिर बारिश की भी आशंका है। यूपी में आज से बारिश की एंट्री होने जा रही है। गनीमत यह है कि आगरा इससे अछूता रह सकता है। फिर भी आसपास के जिलों में यदि बारिश होगी तो ठंड का झटका फिर लग सकता है।

Jan 22, 2025 - 11:16
 0
मौसम आज बदल सकता है, आगरा के आसपास के जिलों में बारिश से बढ सकती है ठंड

 मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से यूपी के कुल 17 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पूरे  यूपी में सर्दी में और इजाफा हो सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा सुबह व शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। 

आज सुबह आठ बजे के करीब आगरा का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके कारण ऐसा महसूस हो रहा था कि फागुनी बयार चल रह है। आज सुबह से तेज धूप भी फागुन का ही अहसास करा रही है। पूर्वी यूपी के सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया,बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल में भी गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं।

देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास. घने कोहरे की संभावनाहै। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तथा पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 40 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।