खाटू नरेश के दरबार में गूंजी स्वर लहरियां, जमकर झूमे भक्त

आगरा। शंखनाद के साथ जैसे ही श्याम बाबा के नाम की ज्योति प्रज्ज्वलित हुई, हर तरफ खाटू नरेश के जयकारे गूंजने लगे। खाटू नरेश की भक्ति की गंगा में हर भक्त डूबा था। कोई खाटू नरेश के भजनों पर स्वर से स्वर मिलाता दिखा, तो कोई भजनों पर भक्ति में झूमता नजर आया।

Mar 19, 2025 - 22:13
 0
खाटू नरेश के दरबार में गूंजी स्वर लहरियां, जमकर झूमे भक्त
अलवतिया रोड स्थित प्रेम वाटिका में सजे खाटू नरेश के दरबार में पूजा- अर्चना करते समिति के पदाधिकारी।

श्रीश्याम भक्तमण्डल समिति द्वारा आयोजित की गई भजन संध्या

श्रीश्याम भक्तमंडल समिति द्वारा आज चतुर्थ फाल्गुन महोत्सव के तहत अवधपुरी स्थित प्रेम वाटिका में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बागडा ने सर्वप्रथम श्रीगणेश की आराधना के साथ जैसे ही भक्ति के स्वर छेड़े, हर तरफ श्रद्धा की गंगा बहती नजर आयी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ खाटू नरेश की झांकी के समक्ष अध्यक्ष ब्रजराज सिकरवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुकेश बागड़ा ने मेरी जिन्दगी श्याम तेरे हवाले..., मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ..., देना हो तो दीजिए जन्म जनम का साथ..., तेरी ज्योति में जो जादू है... जैसे भजन गाए, तो हर तरफ मानों भक्ति भाव के मोती बिखरे नजर आने लगे। श्रद्धालुओं के जयकारों और तालियों से पंडाल गूंजने लगा। 

त्रिलोकी शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, विकाश वर्मा, अनुज गुप्ता ने भी भक्ति के सतरंगी स्वर बिखेरे। बाबा श्याम के दरवार के साथ सालासर बालाजी और गणेश जी का सुंदर दरबार राहुल सिसोदिया ने लगाया। भजन प्रांगण मे इत्र व पुष्पों की वर्षा की गयी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक गोयल, लव सिंघल,डॉ. प्रदीप उप्रेती, शशि चौधरी, बबलू चाहर, मनीष गोयल, रोहित,मोहित, गिरजेश परिहार, घनश्याम हेमलानी, अरविन्द, विकाश, ब्रजशर्मा, विशु, अनूप भोजवानी, संतोषी लाल वर्मा, अंकुर गुप्ता, राहुल सिसोदिया, पार्षद मीनाक्षी वर्मा, हेमा उप्रेती, रंजना सिकरवार, एकता जैन, मोना गोयल, कविता सिंघल, कल्पना शर्मा, रीता गुप्ता, राधा हेमालानी, नीरज कांत, अनूप भोजवानी, पार्षद रवि दिवाकर, सुभाष मनमानी आदि उपस्थित रहे।