वॉरियर्स बनी फिट सेवन क्रिकेट लीग चैंपियन

  आगरा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फिट सेवन हेल्थ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फिट क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में वॉरियर्स की टीम ने किंग्स की टीम को 69 रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली।

Feb 16, 2025 - 17:54
 0
वॉरियर्स बनी फिट सेवन क्रिकेट लीग चैंपियन
फिट सेवन हेल्थ क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय फिट क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में विजेता वॊरियर्स टीम ट्राफी के साथ।

-वॉरियर्स ने 69 रनों से किंग्स को हराकर जीता फ़ाइनल मैच

आगरा कैंट स्थित रेलवे मैदान पर हुए फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने पहुंची वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 226 रन बनाए। अक्की ने नाबाद 109 व चेतन धाकड़ ने 37 रन बनाए। किंग्स की टीम से अंकुश, आदित्य और आशीष ने 1-1 विकेट लिए।

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर राहुल के 52 रन और आदित्य के 34 रन की मदद से महज 157 ही बना सकी। वॉरियर्स के चेतन और राहुल ने 2-2 विकेट लिए।

चैंपियनशिप में मैन ऑफ टूर्नामेंट चेतन धाकड़, मेन ऑफ़ द मैच अक्की सारस्वत, बेस्ट बॉलर नितिन वर्मा, बेस्ट फील्डर आयुष बघेल और बेस्ट बैट्समैन डॉ. शहबाज रहे। मैच में अंपायर की भूमिका में अतुल सोलंकी और असीम पाल रहे कमेंट्रेटर नरेंद्र शर्मा और स्कोरर निखिल रहे।

दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को लीग चैंपियनशिप के संयोजक यश सारस्वत और दिनेश बघेल ने सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए। इस दौरान रोहित लंबा, केशव अग्रवाल, राहुल त्यागी, ऋषि त्यागी, अनुजा लंबा, प्रियंका त्यागी आदि मौजूद रहे।

SP_Singh AURGURU Editor